August 29, 2025

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: ड्राइवर की मौत फिरोजपुर-झिरका के पास ट्रक में लगी|

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर जुमेरात की सुबह बड़ा हादसा हो गया है। फिरोजपुर-झिरका के पास अंडरपास की दीवार में टकराने से एक ट्रक में आग लग गई। ट्रक में लगी आग देख लोगों ने दोनों का बचाने का प्रयास किया। हेमराज को तो जिंदा निकाल लिया गया लेकिन चालक को नहीं बचाया जा सका। फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई जिससे ट्रक में लगी आग को बुझाया गया।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर जुमेरात सुबह करीब छह बजे गांव भाकडोजी के अंडरपास की दीवार से टकराने से ट्रक में जबरदस्त आग लग गई है। आग की चपेट में आने चालक लेखराज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहचालक हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गये।

अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया ट्रक

चालक शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके स्वजन के हवाले कर दिया गया। हेमराज का उपचार नूंह के मांडीखेड़ा स्थित जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों राजस्थान के बूंदी जिला के गांव कांचोला के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया कि चालक को झपकी आने से ट्रक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराया, जिससे चालक केबिन में आग लग गई।

कोटा से गुरुग्राम जा रहा था ट्रक

कोटा स्टोन भरकर कोटा से गुरुग्राम जा रहा था। हादसा होने पर ट्रक में लगी आग देख लोगों ने दोनों का बचाने का प्रयास किया। हेमराज को तो जिंदा निकाल लिया गया, लेकिन चालक को नहीं बचाया जा सका। फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई, जिससे ट्रक में लगी आग को बुझाया गया।

सहचालक भी चालीस फीसद झुलसा

हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। जांच अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि थाना फिरोजपुर झिरका में हादसे की रपट दर्ज कर ली गई है। सहचालक हेमराज चालीस फीसद झुलसा है। घटना के वक्त ट्रक की गति करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास थी। तेजी से दीवार में टकराने की वजह से तारों में घर्षण के चलते आग लगी। क्रेन बुला वाहन को घटनास्थल से हटा दिया गया है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed