October 18, 2024

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला, अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह

22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

पीएम मोदी, अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह (फोटो जागरण ग्राफिक्स)

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी कई हस्तियां।खेल जगत से लेकर फिल्मी हस्तियों को मिला निमंत्रण।7000 हस्तियां बनेंगी भव्य समारोह की गवाह।

Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। आपको बताते हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए किन-किन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

राजनेता

द्रौपदी मुर्मु- राष्ट्रपतिजगदीप धनखड़- उपराष्ट्रपतिनरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह- पूर्व पीएमएचडी देवेगौड़ा- पूर्व पीएमसोनिया गांधी- पूर्व कांग्रेस अध्यक्षलाल कृष्ण आडवाणी- BJP नेतामोहन भागवत- RSS प्रमुखनीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव- पूर्व सीएम (यूपी)मुरली मनोहर जोशी- BJP नेताशरद पवार- NCP प्रमुखउद्धव ठाकरे- पूर्व सीएम (महाराष्ट्र)अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के सीएमअधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस नेतालालू प्रसाद यादव- RJD प्रमुखममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री

उद्योगपति

रतन टाटामुकेश अंबानीगौतम अदाणीनारायण मूर्तिसुधा मूर्तिआनंद महिंद्राअदार पूनावालाअनिल अंबानी

फिल्मी जगत की हस्तियां

Ayodhya: Ram Mandir के कार्यक्रम में Sachin Tendulkar, Amitabh Bachchan समेत शामिल होंगे ये मेहमानNOW PLAYINGAyodhya: Ram Mandir के कार्यक्रम में Sachin Tendulkar, Amitabh Bachchan समेत शामिल होंगे ये मेहमानRam Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला, अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाहRam Mandir 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalPublished: Sun, 21 Jan 2024 12:08 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jan 2024 12:23 PM (IST)Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को लगेगा 7000 राम भक्तों का मेला, अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाहRam Mandir: पीएम मोदी, अंबानी से लेकर आलिया भट्ट तक; ये हस्तियां बनेंगी ऐतिहासिक पल की गवाह (फोटो जागरण ग्राफिक्स)HIGHLIGHTSराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगी कई हस्तियां।खेल जगत से लेकर फिल्मी हस्तियों को मिला निमंत्रण।7000 हस्तियां बनेंगी भव्य समारोह की गवाह।डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Ram Mandir: 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। आपको बताते हैं कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए किन-किन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।राजनेताद्रौपदी मुर्मु- राष्ट्रपतिजगदीप धनखड़- उपराष्ट्रपतिनरेंद्र मोदी- प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह- पूर्व पीएमएचडी देवेगौड़ा- पूर्व पीएमसोनिया गांधी- पूर्व कांग्रेस अध्यक्षलाल कृष्ण आडवाणी- BJP नेतामोहन भागवत- RSS प्रमुखनीतीश कुमार- बिहार के मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव- पूर्व सीएम (यूपी)मुरली मनोहर जोशी- BJP नेताशरद पवार- NCP प्रमुखउद्धव ठाकरे- पूर्व सीएम (महाराष्ट्र)अरविंद केजरीवाल- दिल्ली के सीएमअधीर रंजन चौधरी- कांग्रेस नेतालालू प्रसाद यादव- RJD प्रमुखममता बनर्जी- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीउद्योगपतिरतन टाटामुकेश अंबानीगौतम अदाणीनारायण मूर्तिसुधा मूर्तिआनंद महिंद्राअदार पूनावालाअनिल अंबानीफिल्मी जगत की हस्तियांअमिताभ बच्चनरजनीकांतमाधुरी दीक्षितअनुपम खेरमोहन लालरणबीर कपूरआलिया भट्टअजय देवगनसनी देओलप्रभासअरूण गोविलयशप्रसून जोशीअक्षय कुमारसंजय लीला भंसालीअनुष्का शर्माकंगना रनौटरणदीप हुड्डादीपिका चिखलियाआशा भोसलेजूनियर एनटीआर

खेल जगत की हस्तियां

सचिन तेंदुलकरमहेंद्र सिंह धोनीविराट कोहलीनीरज चोपड़ापीवी सिंधूरोहित शर्माआर अश्विनवेंकटेश प्रसादकपिल देवविश्वनाथन आनंदपीटी ऊषाबाईचुंग भूटियासाइना नेहवालसौरव गांगुलीअनिल कुंबलेहरमनप्रीत कौरपुलेला गोपीचंद

अन्य हस्तियां

दलाई लामाबाबा रामदेवसदगुरुनीलेश देसाई- इसरो के डायरेक्टर

7000 हस्तियां बनेंगी भव्य समारोह की गवाह

विश्व हिंदू परिषद (VHP) के मुताबिक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

आम आदमी कब जा सकतें हैं अयोध्या?

श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की ओर से जानकारी सामने आई है कि 23 जनवरी से सभी राम भक्तों के लिए राम मंदिर के दरवाजें खोले जाएंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि लाखों की तादाद में राम भक्त, रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचने वाले हैं।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed