October 18, 2024

Ayodhya Ram Mandir Live News: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का तीसरा दिन, आज गर्भगृह में विराजेंगे प्रभु श्रीराम; होगी खास आरती

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का तीसरा दिन, आज गर्भगृह में विराजेंगे प्रभु श्रीराम; होगी खास आरती

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शुरू हुए अनुष्ठानAyodhya Live News: सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज तीसरा दिनRam Mandir live News: आज होगा भगवान का जलाधिवास व गंधाधिवास

ड‍िजिटल डेस्‍क, अयोध्या। Ram Mandir Ayodhya LIVE: अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का आज तीसरा द‍िन है।

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। Ayodhya Ram Mandir Live News: अयोध्या (Ayodhya) नगरी अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार है। 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) से पहले अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सात दिनों तक होने वाले इस अनुष्ठान का तीसरा द‍िन है। गुरुवार को तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास का कार्यक्रम होना है।

Ayodhya Live News Update: पुणे से अयोध्या साइकिल से पहुंचा शख्‍स, क्‍या कहा?

अयोध्‍या। पुणे से अयोध्या तक साइकिल यात्रा पूरी करने वाले व्यक्ति ने कहा, “13 दिनों की यात्रा के बाद हम अंततः प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं। हम इस महत्वपूर्ण क्षण का गवाह बनने के अवसर के लिए अपना आभार व्यक्त करते हैं।” .

Ayodhya Ram Mandir: बॉलीवुड के सितारों की प्रस्तुति से भी सज रही रामनगरी

अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव बॉलीवुड के सितारों की प्रस्तुति से भी सज्जित हो रहा है। यद्यपि बालीवुड के सितारों से युक्त रामलीला की प्रस्तुति 2020 में राम मंदिर का भूमिपूजन किए जाने के बाद से ही शुरू हो गयी थी, किंतु तब से इसका वार्षिक आयोजन शारदीय नवरात्र की बेला में होता रहा।इस बार यह प्राण प्रतिष्ठा की बेला में सज्जित है। धर्मपथ के बगल विशाल मैदान में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दूसरे दिन की प्रस्तुति का उद्घाटन किया। इसके बाद मंच पर रावण की भूमिका में प्रस्तुत मनीष शर्मा ने आकर्षण चुराया। रामकथा के आविर्भाव के प्रसंग में शिव-पार्वती की कैलाश पर उपस्थिति का मंचन भी मनोहारी रहा। शिव की भूमिका में बिंदु दारा सिंह ने प्रभावित किया।

Ayodhya Live News: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ल‍िए विशेष इत्र और केसर की धूप

अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बरेली के इत्र व्यवसायियों ने विशेष इत्र और केसर की धूप तैयार की है।

Ayodhya News live: राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाई गई भगवान राम की मूर्ति

अयोध्या। भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के अंदर लाया गया। मूर्ति को क्रेन की मदद से अंदर लाने से पहले गर्भगृह में विशेष पूजा की गई थी।

Ayodhya News live: आज पीएमओ से आएगा प्रतिनिधि मंडल

अयोध्‍या। रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को रामनगरी में रहेगा। इस दल में पीएमओ के अधिकारियों के साथ एसपीजी के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे। यह दल प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था व उनके दौरे से जुड़ी अन्य तैयारियों की समीक्षा करेगा।

Ayodhya Live News Update: आज का कार्यक्रम

गुरुवार को मध्याह्न 1:20 बजे संकल्प होगा। उसके बाद गणेशाम्बिकापूजन, वरुणपूजन, चतुर्वेदोक्त पुण्याहवाचन, मातृकापूजन, वसोर्धारापूजन (सप्त घृत मातृका पूजन), आयुष्यमन्त्रजप, नान्दीश्राद्ध, आचार्यादिचऋत्विग्वरण, मधुपर्कपूजन, मण्डपप्रवेश, पृथ्वी- कूर्म- अनन्त- वराह-यज्ञभूमि-पूजन, दिग्ररक्षण, पञ्चगव्य – प्रोक्षण, मण्डपाङ्ग वास्तुपूजन, वास्तु बलिदान, मण्डप सूत्रवेष्टन, दुग्ध- धारा, जलधाराकरण, षोडशस्तम्भपूजनादि मण्डपपूजा (तोरण, द्वार, ध्वज, आयुध, पताका, दिक्पाल, द्वारपालादिपूजा), मूर्ति का जलाधि वास, गन्धादिवास, सायंकालिक पूजन एवं आरती होगी।

Ayodhya Ram Mandir Live News: गर्भ गृह की चौखट पर पहुंचाया गया रामलला का विग्रह

रामलला के विग्रह को मंदिर में सुरक्षित उतार कर गर्भ गृह की चौखट पर पहुंचाया गया।

Ayodhya Ram Mandir Live News: आज पीएमओ से आएगा प्रतिनिधि मंडल

अयोध्या। रामलला की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को परखने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को रामनगरी में रहेगा। इस दल में पीएमओ के अधिकारियों के साथ एसपीजी के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।

आज होगा भगवान का जलाधिवास व गंधाधिवास

अयोध्या। आज होगा भगवान का जलाधिवास व गंधाधिवास।संकल्प, गणेशांबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृ का पूजन, सप्तधृतमातृका पूजन, आयुष्य मंत्र जप, नंदी श्राद्ध समेत करीब 20 प्रकार का होगा पूजनIइसमें संकल्प का मुहूर्त दोपहर एक बजकर 20 से एक बजकर 28 मिनट तक है।यजमान डा. अनिल मिश्र व उनकी पत्नी ऊषा मिश्रा करेंगे पूजन।

रामोत्सव में आज छिड़ेगा अयोध्या और श्रीराम पर विमर्श

दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित रामोत्सव में गुरुवार को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत और श्रीराम के जीवन पर विमर्श छिड़ेगा। सिविल लाइन स्थित होटल पार्क इन रेडीसन में सुबह 11 बजे से आयोजन प्रारंभ होगा, जिसमें संतजन व जनप्रतिनिधियों के साथ मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।

Ayodhya Ram Mandir Live News: राम मंदिर पहुंची रामलला की श्यामवर्णी प्रतिमा

रामलला की श्यामवर्णी प्रतिमा भी बुधवार को रात्रि तकरीबन आठ बजे राम मंदिर में पहुंच गई।

Ayodhya Ram Mandir Live News: चार दिन पालकी से मंदिर परिसर भ्रमण करेंगे रामलला

अयोध्या। रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक संस्कारों के बीच मंगलवार को प्रारंभ हो गई। मंदिर के नवनिर्मित गर्भगृह में प्रतिष्ठित किए जाने के पहले नित्य चार दिन तक रामलला का अधिवास होगा, प्रत्येक अधिवास के बाद रामलला को पालकी से मंदिर परिसर का भ्रमण कराया जाएगा।

Ayodhya Ram Mandir Live News: कलश यात्रा शुरू, देखें Photos

कलश यात्रा की एक झलक

Ayodhya News live Update: सरयू तट पर यजमान डॉ. अनिल मिश्रा ने क‍िया पूजन

अयोध्‍या। अयोध्‍या के सरयू तट पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के यजमान डॉ. अनिल मिश्रा ने क‍िया पूजन। वहीं, कलश में जल लेकर राम जन्मभूमि जाती द‍िखीं महिलाएं।

Ayodhya News Live Update: अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा अयोध्या। पुजारी सुनील दास ने कहा, “अयोध्या का यह मंदिर विश्व शांति का केंद्र बनेगा।”

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेंद्र दास और पुजारी सुनील दास ने अयोध्या राम मंदिर के गर्भ गृह में पूजा की

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य और यजमान अनिल मिश्रा ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरयू घाट पर पूजा की

Ayodhya Ram Mandir live: ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे अयोध्‍या, कही ये बात

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “अयोध्या में रामलला के भव्‍य मंदिर का लोकार्पण हो रहा है, पूजा पाठ शुरू हो चुका है। हम सभी का स्वागत करते हैं, राम लला का आशीर्वाद सबको मिले और हमारा देश तेजी से आगे बढ़े और पूरी दुनिया में भारत का झंडा सर्वोच्च शिखर पर पहुंचे।”

Ayodhya Live News: चंपत राय ने तैयारियों का क‍िया निरीक्षणअयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने श्री राम मंदिर परिसर के आस-पास तैयारियों का निरीक्षण किया।

इकबाल अंसारी ने कहा- पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में हो रहा विकास

अयोध्‍या। रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने कहा, “अयोध्या में विकास तेजी से किया जा रहा है, एक हवाई अड्डा बनाया गया है, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है और सड़कों की स्थिति में सुधार हुआ है। पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बहुत विकास हो रहा है।”

राममंदिर में मूर्ति प्रवेश के पहले निकाली गई शोभा यात्रा

अयोध्या। राममंदिर में मूर्ति प्रवेश के पहले लता चौक से राम मंदिर तक शोभा यात्रा न‍िकाली गई। हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रखा और शोभा यात्रा में शाम‍िल हुईं।

Ram Mandir: अतिथियों के सत्कार में अब सजने लगा धर्म पथ

अयोध्या। रामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य दिव्य मंदिर को जाने वाला दो किलोमीटर लंबा धर्मपथ अब सजने लगा है। इस मार्ग के डिवाइडर पर लगाई जा रही कारपेट घास कोलकाता से मंगवाई गई है। दावा किया जा रहा है कि यह मखमली घास आसपास के किसी जिले में नहीं लगी है। यहां तक कि यह घास लखनऊ और दिल्ली के कुछ खास सरकारी भवनों में ही ही दिखाई पड़ती है।

पुलिस अधिकारियों के लिए जारी हुआ ड्रेस कोड

अयोध्‍या। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल में तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया है। वहां तैनात किए जा रहे पुलिस अधिकारी व जवान खाकी के बजाय सूट (कोट-पैंट) पहने दिखेंगे।

प्रत्येक दिन तैयार होंगे एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट

अयोध्या। आराध्य प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव शुरू हो गया। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अतिथियों के साथ भक्तों को भी प्रसाद देने की व्यापक तैयारी कर रहा है। नित्य 72 हजार बूंदी प्रसाद के पैकेट तैयार किए जाएंगे। रामसेवकपुरम इसका केंद्र होगा। कारीगरों के साथ ही हरियाणा के फरीदाबाद से प्रसाद पैकिंग की मशीन भी आयी है। अभी यहां दो मशीनें लगी हैं। एक मिनट में एक मशीन से 50 प्रसाद के पैकेट तैयार होंगे। प्रत्येक दिन दोनों ही मशीनों से एक लाख 44 हजार प्रसाद के पैकेट बनाए जाएंगे।

Ram Mandir: सीएम योगी को मिला पहला बोर्डिंग पासलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोलकाता और अयोध्या के बीच पहली उड़ान के लिए बोर्डिंग पास मिला।

अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी पहुंचे अयोध्‍या

अयोध्‍या। प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या आ गए हैं।

रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में होगा भ्रमण

अयोध्‍या। बुधवार को दोपहर 1:20 के बाद जलयात्रा, तीर्थपूजन, ब्राह्मण-बटुक-कुमारी-सुवासिनी पूजन, वर्धिनीपूजन, कलशयात्रा एवं भगवान श्री रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में भ्रमण होगा।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सूट पहने दिखेंगे यूपी पुलिस के जवान

अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह स्थल में तैनात किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष ड्रेस कोड लागू किया गया है। वहां तैनात किए जा रहे पुलिस अधिकारी व जवान खाकी की बजाय सूट (कोट-पैंट) पहने दिखेंगे। समारोह स्थल के अंदर अतिथियों को ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी का अहसास न हो, इसके लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

आज होंगे ये अनुष्ठान18 जनवरी के अनुष्ठान: पुजारी प्रधान संकल्प, गणेशांबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृ का पूजन, सप्तधृतमातृ का पूजन, आयुष्य मंत्रजप, नंदी श्राद्ध, आचार्यादिऋत्विग्वरण, मधुपर्कपूजन, मंडप प्रवेश, दिग्दर्शन, मंडप वास्तु पूजन, वास्तु बलिदान, मंडप सूत्रवेष्टन, दुग्धधारा, जलधाराकरण, षोडष स्तंभ पूजन, षोडशस्तम्भ पूजन व जलाधिवास, गंधादिवास।

राम मंदिर के गर्भगृह में विराजेंगे श्यामवर्णी रामलला

अयोध्या। अयोध्या के राम मंदिर के मूल गर्भगृह में रामलला का विग्रह श्याम वर्ण का होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मूर्ति चयन के लिए शुक्रवार को गुप्त मतदान किया था। इसका परिणाम भी अब सामने आ चुका है। रामलला के जिस विग्रह को ट्रस्ट के अधिकाधिक सदस्यों ने पसंद किया है वह श्यामवर्ण का है। कर्नाटक के मूर्तिकार की बनाई मूर्ति यहां विराजमान होगी।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed