August 28, 2025

Bittu Bajrangi :’जेहादियों के जीजा’ बिट्टू बजरंगी से RSS और उनसे जुड़ी (VHP)विश्व हिंदू परिषद संबंधों पर पल्ला झाड़ रही हैं।

VHP ने बिट्‌टू बजरंगी के बजरंग दल से संबंध नकारे

बिट्‌टू बजरंगी को बजरंग दल से जुड़ा हुआ बताया जा रहा था। हालांकि बुधवार को विश्व हिंदू परिषद(VHP) ने इस मामले में कहा कि राजकुमार उर्फ बिट्‌टू बजरंगी का बजरंग दल से कोई संबंध नहीं। उसके वीडियो भी उचित नहीं हैं।

फरीदाबाद: बिट्टू बजरंगी ऊर्फ राज कुमार। भगवा कुर्ता, भगवा लुंगी और गले में लगे में लटका लॉकेट जिसमें गाय की तस्वीर है। अब बिट्टू को हर कोई जानता है। राज कुमार असली नाम है आज पता चला। बिट्टू अपने नाम के आगे बजरंगी लगाता है लेकिन आज कोई संगठन उसके साथ नहीं है। बजरंग दल भी नहीं। बिट्टू बजरंगी पर नूंह और मेवात में दंगे फैलाने का आरोप है। मोनू मानेसर के साथ। दोनों में कोई कनेक्शन है या नहीं इस पर बजरंगी खुद कहता है कि साल में एक बार मुलाकात होती है जब गोरक्षक आपस में मिलते हैं। लेकिन बिट्टू बजरंगी को जो भी फॉलो कर रहा है, वो मानेगा कि उसकी बातें चिंगारी फैलाने के लिए काफी थी। दंगों के बाद उसे बेल मिल गई।

फरीदाबाद से नूंह पुलिस की गिरफ्त में बिट्‌टू बजरंगी।

लेकिन 15 अगस्त को हरियाणा पुलिस ने उसे फिर से अरेस्ट कर लिया। सादी वर्दी में पुलिस वालों ने उसके घर पर धावा बोला और आस्तीन पकड़ घसीटते हुए ले गए। मेवात के सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ने के सारे गुनहगारों का यही हाल होना चाहिए। हिंदू हो या मुसलमान। दाद देनी होगी हरियाणा की तेज तर्रार पुलिस अफसर उषा कुंडू की जिनकी एफआईआर पर बिट्टू बजरंगी को उठाया गया।

लाख समझाने के बावजूद बिट्टू बजरंगी तलवार लेकर नूंह मेवात पहुंचा था। जब उसके हथियार छीन लिए तो उसने पुलिसवालों पर भी हमला किया। ये घटना नलहर महादेव मंदिर के पास हुई थी। बिट्टू अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया। बिट्टू ने नूंह के झंडा चौक से पहले एक वीडियो वायरल कर कहा था कि माला लेकर स्वागत के लिए तैयार रहना, आ रहा हूं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में बजरंगी स्वीकार करता है कि उसने इस तरह का पोस्ट डाला था। उसकी दलील है कि उसे मेवात में नहीं घुसने देने की धमकी दी गई थी जिसके जवाब में उसने वीडियो पोस्ट किया। जैसे ही ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा झंडा चौक पहुंची वैसे ही पत्थर बरसने लगे। ये चिंगारी आग बन गई जिसमें छह लोगों की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्ति स्वाहा। पुलिस अफसर उषा कुंडू ने एफआईर में लिखा है कि बिट्टू ने उसके साथ बदतमीजी की। अब बिट्टू और उसके सहयोगियों पर धारा 148, 149, 186, 332, 353, 395, 397,506 लगाया गया है। मतलब डकैती से लेकर दंगा भड़काने और सरकारी अधिकारियों को काम करने से रोकने वाली धाराएं। डकैती की धारा 395 और जानलेवा हमले की धारा 397 का मतलब है बिट्टू बजरंगी को तुरंत बेल नहीं मिलेगी।

VHP के दावे को किया था चैलेंज

VHP के इस इस दावे को हिंदुत्व वॉच नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से चैलेंज किया किया। इसमें कहा गया कि नूंह हिंसा में गिरफ्तारी के बाद RSS और उनसे जुड़ी विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल बिट्‌टू से संबंधों पर पल्ला झाड़ रही हैं। इसमें बिट्‌टू के RSS की वेशभूषा में तस्वीरें और खुद को भाजपा का भावी वार्ड उम्मीदवार बताने की तस्वीरें भी डाली गई थी।

हिंसा से पहले बिट्‌टू बजरंगी का ये बयान वायरल हुआ था

नूंह में 31 जुलाई को हिंसा से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा-” उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह फरीदाबाद के पाली का है।

हरियाणा की नूंह हिंसा के आरोपी बिट्‌टू बजरंगी से पुलिस ने 8 तलवारें बरामद की हैं। उसका एक दिन का रिमांड लिया गया था। गुरुवार को रिमांड खत्म होने के बाद उसे नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां बिट्‌टू बजरंगी के वकील ने कहा कि नूंह जेल में उन्हें खतरा है। यहां पर नूंह हिंसा के दूसरे आरोपी भी बंद हैं। जिसके बाद बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद की नीमका जेल भेज दिया गया।

वहीं बिट्‌टू बजरंगी की लुंगी दौड़ का एक नया वीडियो सामने आया है। ये वीडियो बिट्‌टू की मंगलवार को फरीदाबाद की है, जब नूंह पुलिस उसे पकड़ने के लिए गई थी। हालांकि पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से वह एक दिन के पुलिस रिमांड पर है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed