August 29, 2025

Bulandshahr: महिला ने अपने प्रेमी साथ मिलकर बनाई लूटकांड योजना 30 लाख की लूट का खुलासा, भिवानी गैंग

Bulandshahr Police Disclosed Loot Case भिवानी के गिरोह ने की थी पहासू में 30 लाख की लूट। आरोपित कार चालक प्रदीप की महिला मित्र ने अपने पति और चार अन्य साथियों के लूट की साजिश रची थी। हालांकि आरोपित महिला अभी फरार है। चालक ने ही महिला मित्र को कार लोकेशन भेजी थी जिसका पीछा कर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे।

भिवानी के गिरोह ने की थी पहासू में 30 लाख की लूट

पुलिस ने किया लूट का खुलासा छह बदमाशाें ने दिया था लूट काे अंजाम

बुलंदशहर। एक सप्ताह पूर्व पहासू थाना क्षेत्र में अर्टिगा कार सवार छह बदमाशों ने बोलेरो सवार चालक और टीएचडीसी कर्मचारी से कुछ दस्तावेज और मोबाइल सहित 30 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे।

एक महिला ने अपने पति और कार चालक प्रेमी के साथ मिलकर लूटपाट की योजना बनाई थी। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर 28.12 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।

छह बदमाशाें ने की थी लूटपाट

एसएसपी श्लोक कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 12 दिसंबर की देर शाम पहासू थाना क्षेत्र टीएसडीसी में कांट्रेक्टर के कर्मचारी और चालक प्रदीप की बाेलेरो गाड़ी को ओवरटेक कर अर्टिगा कार सवार छह बदमाशों ने लूटपाट की थी। देहात स्वाट टीम ने मंगलवार की रात छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed