August 28, 2025

Chhattisgarh Cabinet Oath Live: छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार, इन 9 विधायकों ने ली शपथ

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट का आज गठन होगा। सीएम अपनी कैबिनेट में नौ नए मंत्रियों को शामिल करेंगे। सीएम राज्यपाल भवन में सुबह 1145 बजे नौ कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा करेंगे जिसके बाद शपथ ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ मंत्रियों के अलावा बाकी मंत्रियों को भी जल्द शामिल किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट का आज गठन होगा। सीएम अपनी कैबिनेट में नौ नए मंत्रियों को शामिल करेंगे। सीएम राज्यपाल भवन में नौ कैबिनेट मंत्रियों के नामों की घोषणा करे रहे हैं और विधायक शपथ ले रहे हैं।

इन 9 विधायकों ने ली शपथ

इस बीच भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद की शपथ ले ली है।भाजपा विधायक रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े ने भी शपथ ले ली है।

विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का आया बयान

मंत्री पद की शपथ लेने से पहले भाजपा विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि भाजपा ने मेरे जैसी छोटी पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया, मुझे खुशी है कि मैं सिर्फ भटगांव विधानसभा क्षेत्र का ही नहीं बल्कि पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करूंगी। उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए पार्टी के निर्देशानुसार काम करूंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नौ मंत्रियों के अलावा बाकी मंत्रियों को भी जल्द शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गवर्नर हाउस में हमारे मंत्रिमंडल के नये सदस्य शपथ ले रहे हैं, जिनकों बाद में जिम्मेदारी दी जाएगी।

इससे पहले 17 दिसंबर को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कैबिनेट गठन में सोशल इंजीनियरिंग और बंटवारे को तरजीह दी गई थी। इसके साथ ही चुनावी घोषणापत्र और पार्टी के एजेंडे को लेकर भी गहन चर्चा हुई।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed