August 28, 2025

Dollar Vs Rupee: भारतीय करेंसी में आई नरमी, डॉलर के मुकाबले रुपये में इतने पैसे की आई गिरावट

Dollar Vs Rupee 21 दिसंबर 2023 (गुरुवार) को डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला है। इस गिरावट की वजह विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे आउटफ्लो के साथ ही शेयर बाजार में आई गिरावट मानी जा रही है। बीते दिन डॉलर के मुकाबले रुपया सपाट बंद हुआ था। आज शेयर बाजार निच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। पढ़िए पूरी खबर

डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ खुला है।शेयर मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

दिल्ली। शेयर बाजार में आई गिरावट और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी की वजह से आज शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे गिरकर 83.22 पर आ गया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि लाल सागर मार्ग के माध्यम से वैश्विक व्यापार को लेकर बढ़ रही चिंता ने डॉलर को बढ़त हासिल करने में मदद की है। इसकी वजह से भारतीय करेंसी पर इसका असर पड़ा है।

आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा पर भारतीय करेंसी 83.19 पर खुली और आगे चलकर ग्रीनबैक के मुकाबले 83.24 पर पहुंच गई। वहीं, रुपया बाद में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 83.22 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 4 पैसे कम है। बीते दिन बुधवार को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 83.18 पर बंद हुई

इस बीच, डॉलर सूचकांक जो छह मुद्राओं की ताकत को दर्शाता है। वह गुरुवार को 0.06 प्रतिशत कम होकर 101.98 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, वैश्विक तेल मूल्य बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.25 प्रतिशत गिरकर 79.50 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

लाल निशान पर शेयर मार्केट

आज 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 227.88 अंक या 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,278.43 पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 117.45 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 21,032.70 पर था। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को इक्विटी बाजार में 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed