October 18, 2024

Gurugram: सिविल लाइंस में 700 बेड के अस्पताल का बजट जारी

गुरुग्राम। सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए जिले में जल्द ही काम जमीन पर होता नजर आएगा। स्वास्थ्य निदेशालय ने सिविल लाइन में 700 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के साथ प्रपोजल फाइनल कर दिया है। यहां बनने वाले अस्पताल के ले-आउट प्लान और नींव के लिए सरकार ने 4.67 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही सेक्टर-67 बादशाहपुर में भी सरकारी अस्पताल बनाने की अटकलें साफ हो गई हैं। जीएमडीए ने यहां खाली पड़ी जमीन पर स्वास्थ्य विभाग को कब्जा दे दिया है। इन दोनों ही अस्पताल की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी।
सिविल लाइन क्षेत्र में 700 बेड का मल्टी स्पेशलिटी सरकारी अस्पताल बनाने के लिए निदेशालय ने दो दिन पहले ही सीपीडब्ल्यूडी को फाउंडेशन वर्क पूरा करने के लिए 4.72 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसके लिए अस्पताल के साथ लगते सरकारी स्कूल का दो एकड़ हिस्सा ढहाने के लिए भी पेपर वर्क शुरू हो गया है। अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्रीय लोक निर्माण विभाग सीपीडब्ल्यूडी) को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है। विभाग को वर्क अलॉट कर दिया जाएगा। दिवाली के आसपास इस अस्पताल की नींव रखी जा सकती है।

अस्पताल निर्माण के लिए सिविल लाइन क्षेत्र में मौजूद नागरिक अस्पताल की पुरानी जर्जर इमारत पूरी तरह से ढहाई जा चुकी है। बरसाती मौसम के बाद फाउंडेशन का काम शुरू करने की तैयारी है। यहां अस्पताल बनाने का प्रस्ताव फरवरी के बजट सत्र में पास किया गया। हालांकि उस वक्त योजना बनाई गई कि सिविल लाइन में 400 बेड का अस्पताल तैयार किया जाएगा। अब योजना अपग्रेड कर इसे 700 बेड का अस्पताल बनाने की तैयारी है। खास बात यह है कि इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं के अलावा आपात स्थिति से निपटने के लिए 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट भी होगा।
सेक्टर-67 बादशाहपुर में भी अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू
जीएमडीए ने सेक्टर-67 बादशाहपुर में खाली पड़ी जमीन जिला स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित कर दी है। इस जमीन पर सीएम घोषणा के अनुसार सरकारी अस्पताल बनाने की योजना है। दो विभागों में सरकारी जमीन की अदला बदली के कारण यह योजना सिरे नहीं चढ़ सकी थी। अब अटकलें दूर हो गई हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने यहां 200 बेड का सरकारी अस्पताल बनाने का प्रपोजल प्लान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इससे न्यू गुरुग्राम के इलाके में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो सकेंगी। इसके लिए विभाग प्रपोजल बनाकर निदेशालय को भेजेगा। प्रपोजल मंजूरी के बाद अस्पताल की सही सूरत लोगों के सामने आ सकेगी।
सिविल लाइन और न्यू गुरुग्राम क्षेत्र में अस्पताल बनाने की अटकलें साफ हो गई हैं। सरकार ने इसके लिए सीपीडब्ल्यूडी से करार किया है। नींव और ले-आउट के लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। जल्द ही दोनों प्रोजेक्ट जमीनी स्तर पर दिखाई देंगे। – डॉ. वीरेंद्र यादव, सिविल सर्जन, गुरुग्राम

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed