October 18, 2024

Gurugram Metro Project: गुरुग्राम वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी |

ओल्‍ड गुरुग्राम के लाखों लोगों की मन्‍नत अब पूरी होने वाली है. उन्‍हें भी गुरुग्राम की तरह मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) का तोहफा मिलेगा और वर्षों से अटके इस प्रोजेक्‍ट पर काम शुरू होगा. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्‍होंने विधानसभा को बताया था कि गुरुग्राम के येलो लाइन मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) एक्‍सटेंशन का काम जल्‍द शुरू किया जाएगा. इसके लिए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की मंजूरी भी मिल गई है. प्रोजेक्‍ट के तहत 28 किलोमीटर से ज्‍यादा लंबा मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) ट्रैक बनेगा, जिसमें 27 स्‍टेशन बनाए जाएंगे.




इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट की कुल लंबाई 28.5 किलोमीटर है. इसकी शुरुआत हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) से होगी और ये साइबर सिटी मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) तक जाएगी जहां यात्रियों को रैपिड मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) के साथ इंटरचेंज की सुविधा भी मिलेगी. इस बीच मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) कुल 27 स्टेशन ( Gurugram Metro Station ) कवर करेगी. इस लाइन पर लोगों द्वारका एक्सप्रेसवे ( Dwarka Expressway ) पर जाने के लिए भी मार्ग दिया जाएगा. इस प्रोजेक्ट का कुल अनुमानित खर्च 6400 करोड़ रुपये है. अधिकारियों के अनुसार, ये प्रोजेक्ट पिछले 5 साल से अधर में अटका हुआ है

कौन-कौन से स्टेशन ( Gurugram Metro Station ) होंगे

डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, हुड्डा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के अलावा इस रूट पर सेक्टर 45, साइबर पार्क, सेक्टर 47, सुभाष चौक, सेक्टर 48, सेक्टर 72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज 6, सेक्टर 10, सेक्टर 37, बसई गांव, सेक्टर 101, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सेक्टर 4, सेक्टर 5, अशोक विहार, सेक्टर 3, कृष्णा चौक, पालम विहार एक्सटेंशन, पालम विहार, सेक्टर 23 ए, सेक्टर 22, उद्योग विहार फेज-4

3 और लाइनों को मंजूरी

मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि इनके अलावा 3 और मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) लिंक को मंजूरी दी गई है. ये लिंक हैं- रेज़ांग ला चौक से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दक्षिण पेरिफेरल रोड से ग्लोबल सिटी और मानेसर होते हुए पंचगांव तक व बहादुरगढ़ मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) का असौदा तक. बहादुरगढ़-असौदा लाइन को हरियाणा ऑर्बिटल रेल नेटवर्क ( Haryana Orbital Rail Network ) और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा. आपको बता दें कि फरीदाबाद को भी मेट्रो ( Gurugram Metro Project ) के जरिए गुरुग्राम से जोड़ने की तैयारी चल रही है.

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed