October 18, 2024

Israel Hamas War: इजरायल की गोलाबारी जारी; 24 घंटे में मारे गए 57 फलस्तीनी, हिजबुल्ला के तीन कमांडर ढेर

भीषण बमबारी ने गाजा में शरणार्थी शिविरों को हिला दिया। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे में गाजा में 57 फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीनियों को सुरक्षित जगह खोजने में परेशानियां आ रही हैं। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की टीम ने पीड़ितों को मदद पहुंचाने में बाधा का आरोप लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्री गाजा युद्ध शुरू होने के बाद चौथी बार इजरायल पहुंचे हैं।

रायटर, तेल अवीव। इजरायली सेना की गाजा पर भीषण गोलाबारी के बीच जंग रोकने के प्रयास जारी हैं। अरब देशों का संदेश लेकर इजरायल पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। वह गाजा युद्ध के बाद उसके भविष्य के लिए योजना तलाश रहे हैं। वहीं, इजरायली सेना संकटग्रस्त क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रही है।

इजरायल की भीषण बमबारी ने गाजा में शरणार्थी शिविरों को हिला दिया है। फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 24 घंटे में गाजा में 57 फलस्तीनी मारे गए हैं। फलस्तीनियों को सुरक्षित जगह खोजने में परेशानियां आ रही हैं। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र की टीम ने पीड़ितों को मदद पहुंचाने में बाधा का आरोप लगाया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन गाजा युद्ध शुरू होने के बाद चौथी बार इजरायल पहुंचे हैं। वह यह संदेश लेकर गए हैं कि उन्होंने युद्ध के बाद गाजा के पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए जार्डन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब और तुर्किये का समर्थन हासिल कर लिया है। लेकिन अमेरिका और इजरायल के बीच इस बात पर गहरा मतभेद है कि वर्तमान शासक हार गए तो गाजा को कैसे चलाया जाएगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने वर्तमान में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के कुछ हिस्सों पर शासन करने वाले फलस्तीनी प्राधिकरण से भी फलस्तीनी राष्ट्र निर्माण पर बातचीत फिर से शुरू करने की अपील की है। वहीं, इजरायली नेताओं ने दोनों को दृढ़ता से अस्वीकार कर दिया है। ब्लिंकन पीएम नेतन्याहू से मिलने के बाद युद्ध की कमान संभालने वाली कैबिनेट से भी मुलाकात करेंगे। दूसरी ओर मिस्त्र में भी बंधकों को छुड़ाने को लेकर इजरायली प्रतिनिधिमंडल से बातचीत जारी है।

इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्ला के तीन कमांडर मारे गए

इजरायल-लेबनानी सीमा पर इजरायली हवाई हमले में मंगलवार को हिजबुल्ला के तीन कमांडर मारे गए। रिपोर्टों के अनुसार हिजबुल्ला के कमांडर दक्षिण लेबनानी क्षेत्र नबातिह में एक कार में थे तभी मिसाइल हमला किया गया।

हिजबुल्ला ने इजरायली सैन्य ठिकाने पर किया हमला

इजरायल के हमले के जवाब में मंगलवार को हिजबुल्ला ने भी उत्तरी इजरायल में ड्रोन हमले किए हैं। हिजबुल्ला समूह ने कहा कि उसने इजरायली सेना के सफेद स्थित मुख्यालय को निशाना बनाया है। इजरायल ने कहा है कि इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेबनान सीमा से करीब 14 किलोमीटर दूर सफेद पर हिजबुल्ला ने वर्तमान गाजा युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हमला किया है। हिजबुल्ला ने बाद में कहा कि उसने सीमा पर कम से कम छह इजरायली चौकियों पर भी हमला किया है।

इससे पहले इजरायल ने रविवार की रात हमास के ठिकानों के साथ लेबनान में हिजबुल्ला के अड्डों पर हवाई हमले किए थे। इसमें हिजबुल्ला के वरिष्ठ कमांडर विसम अल ताविल समेत तीन लड़ाके मारे गए थे। हमले के बाद आगबबूला हिजबुल्ला ने बदले की बात कही थी। गाजा युद्ध शुरू होने के बाद 130 से अधिक हिजबुल्ला लड़ाके मारे गए हैं।

गाजा में नौ और इजरायली सैनिकों की मौत

इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसके नौ और जवानों की मौत हो गई है। लड़ाई में अब तक इजरायल के कुल 187 सैनिकों की जान गई है। इजरायल ने कहा कि ताजा मौतें इंजीनियरिंग यूनिट से जुड़े लोगों की हुई है। ये लोग गाजा की सुरंगों में अभियान चला रहे थे। इजरायल ने हमास को नष्ट करने के लिए सुरंगों पर ध्यान केंद्रित कर लिया है।

वहीं, सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई में मारे जाने वाले फलस्तीनियों की संख्या बढ़कर 23,084 हो गई है, जबकि 58,926 लोग घायल हुए हैं। जंग में निर्दोष नागरिकों की मौत को लेकर इजरायल की आलोचना हो रही है। वहीं, इजरायल का कहना है कि हमास आतंकी नागरिकों को अपनी ढाल बना रहे हैं।

इजरायली अभिनेता इदान अमेदी गंभीर रूप से घायल

एपी के अनुसार इजरायल के अभिनेता इदान अमेदी गाजा पट्टी में सैनिक के रूप में लड़ते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अमेदी को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘फौदा’ में अभिनय के लिए जाना जाता है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार रिजर्व ड्यूटी पर देश के लिए लड़ रहे अमेदी सोमवार को घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। उनकी हालत स्थिर है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed