October 18, 2024

JDU में हलचल… इस्तीफे के सवाल पर Lalan Singh चुप, पोस्टरों से तस्वीर भी गायब; भाजपा ने फिर छेड़ा CM बदलने का राग

कई दिनों से यह खबर चल रही है कि जदयू सांसद ललन सिंह पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इसपर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली। इस रवैये से अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका इस्तीफा देना लगभग तय है।

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे की खबर इस दिनों मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसपर बिहार की सियासत भी गरमा गई है। इस मामले पर महागठबंधन के लगभग सभी नेता सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, आज दिल्ली में जदयू की बैठक है। इसमें शामिल होने के लिए ललन सिंह भी पहुंच चुके हैं।

उन्होंने इस्तीफा के सवाल पर मीडिया के सामने चुप्पी साध ली है। अब इस रवैये से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आज उनका इस्तीफा हो सकता है। वहीं, इस्तीफा की खबर के बीच बिहार में लगे JDU के पोस्टरों से ललन सिंह की तस्वीर भी गायब दिख रही है।

कुछ दिन के मेहमान हैं नीतीश

वहीं, भाजपा ने भी बिहार में सीएम बदलने का राग छेड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है।

उन्होंने कहा कि पहला चक्रव्यूह- अवध बिहारी को स्पीकर बनाना…नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना रहे हैं, ये कुछ दिन के मेहमान हैं लालू जी उन्हें मुख्यमंत्री नहीं रहने देंगे।

गिरिराज ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के पास एक रास्ता यही है कि वह तेजस्वी को सीएम बना दें और दूसरा-JDU का RJD के साथ विलय कर दें..यही दो रास्ता है अगर नहीं माने तो उनका जाना तय है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed