October 18, 2024

LU PhD Admission 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 898 फुल-टाइम और 58 पार्ट-टाइम सीटें

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक वर्ष 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय में सभी विषयों के लिए पीएचडी दाखिले (Lucknow University PhD Admission 2024) कुल 372 सीटें निकाली गई हैं जो कि सम्बद्ध महाविद्यालयों में 525 सीटों को मिलाकर 898 सीटें हो जाती हैं। दूसरी तरफ विश्वविद्यालय ने 2023-24 के लिए 58 अंशकालिक सीटों पर भी दाखिला लिए जाने की घोषणा की है।

Lucknow University PhD Admission 2024: आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर किए जा सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित हैविश्वविद्यालय में सभी विषयों के लिए कुल 372 सीटें निकाली गई हैंसम्बद्ध महाविद्यालयों में 525 सीटों को मिलाकर 898 सीटें हो जाती हैं58 अंशकालिक सीटों पर भी दाखिला लिए जाने की घोषणा की गई हैसभी सीटों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले (Lucknow University PhD Admission 2024) की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। लखनऊ विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय में कार्यरत विभिन्न संकायों के शिक्षकों के अंतर्गत पूर्णकालिक पीएचडी की सीटों, सम्बद्ध महाविद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर्गत पूर्णकालिक पीएचडी की सीटों तथा अंशकालिक सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसकी आखिरी तारीख 22 जनवरी 2024 निर्धारित है।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक वर्ष 2023-24 के लिए विश्वविद्यालय में सभी विषयों के लिए कुल 372 सीटें निकाली गई हैं, जो कि सम्बद्ध महाविद्यालयों में 525 सीटों को मिलाकर 898 सीटें हो जाती हैं। दूसरी तरफ, विश्वविद्यालय ने 2023-24 के लिए 58 अंशकालिक सीटों पर भी दाखिला लिए जाने की घोषणा की है। इन सभी सीटों के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं।

Lucknow University PhD Admission 2024: ऐसें करें आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालयों एवं अंशकालिक सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर किए जा सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को वेबसाइट पर विजिट करने के बाद दाखिला सेक्शन में और फिर पीएचडी दाखिला सेक्शन में जाना होगा। यहां पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से पंजीकरण करना होगा, जिसके बाद स्टूडेंट्स को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (LURN) दिया जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स निर्धारित शुल्क का भुगतान करते हुए सम्बन्धित विषय के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

Lucknow University PhD Admission 2024: विषय के अनुसार सीटों की संख्या

एआइएच – 48मानवशास्त्र – 10व्यावहारिक अर्थशास्त्र – 24अरब कल्चर – 14अरेबिक – 5जीवरसायन – 2वनस्पति विज्ञान – 36व्यापार प्रशासन – 14रसायन विज्ञान – 49वाणिज्य – 53

अन्य विषयों के लिए आधिकारिक सूचना देखें।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed