MEWAT WEB-SERIES || हम मेवाती हां चलता आदमी की आंखन मे सू शूरमा चूरा लैवा हा
आ लिया है जिसका था इंतज़ार देखो मेवात का टीज़र शेयर, लाइक अर कमेंट करणा ना भूलियो
पत्रकारो से बातचीत के दौरान उन्होंने मेवात वेब सीरिज के निर्देशक और लेखक वारिस इब्न फारूक व पूरी टीम के साथ साइबर फ्रॉड से जुड़ी कहानी पर आधारित स्टेज की आने वाली वेब सीरिज मेवात का पोस्टर भी रिलीज किया। मेवात वेब सीरीज मेवात क्षेत्र के ऐसे विषयों को उठाती है जो विषय अनछुए रहे हैं और मेवात वेब सीरीज के आने से मेवात क्षेत्र की समस्याओं पर भी लोगों का ध्यान जाएगा। इस वेब सीरिज के बाद लोगों की मेवात के प्रति धारणा बदल जायेगी।
11 FEB. TEASER OUT NOW CLICK HERE-
इस मौके पर मेवात वेब सीरिज के निर्देशक और लेखक वारिस इब्न फारूक ने कहा कि मेवाब सीरिज में अधिकतर कलाकार मेवाब से ही लिए गये हैं ताकि इसमें मेवात की असल बोली की झलक लोगों को देखने को मिले। मेवाब में रहने वाले लोग हरियाणा, यूपी और राजस्थान से जुड़े हैं और यहां हरियाणवी के साथ बृज बोली का अधिक जोर है। यही मेवात वेब सीरिज में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्टेज एप आने के बाद से हरियाणवी कलाकारों व फिल्मकारों के लिए नया दौर शुरू हो चुका है। अब हरियाणवी बोली और यहां कला व संस्कृति को बढ़़ावा मिल रहा है। इस अवसर पर स्टेज एप के को-फाउंडर व कंटेंट हेड प्रवीन सिंघल, कंटेंट मैनेजर प्रवेश राजपूत, कंटेंट कंसल्टेंट मनीष जोशी, सोशल मीडिया मैनेजर अतुल लंगाया, मेवात वेब सीरिज के क्रिएटर हरिओम कौशिक, मुख्य अभिनेता हर्ष गहलोत, मन्नू पहाड़ी, सिक्का कुरैशी, ऋतु कनावत, बृज भारद्वाज, एडीटर मोहित मोर, प्रोडक्शन हेड जुगनू कश्यप, कॉस्ट्यूम डिजाइनर शानू वत्स आदि मौजूद थे।