October 18, 2024

NUH News: नूंह-अलवर हाईवे को फोरलेन बनने पर बनेंगे चार फ्लाईओवर

मालब से आकेड़ा और मढ़ी-भादस वाया आसाईसिका बाईपास का सर्वे पूरा

नगीना। नूंह-अलवर हाईवे को फोरलेन बनाने पर फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक, नगीना के बड़कली चौक, भादस शिकरावा रोड और गोहाना चौक समेत 4 फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इससे पहले, केवल बड़कली चौक और गोहाना चौक पर फ्लाईओवर बनने थे, लेकिन सड़क एवं परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने नूंह-अलवर हाईवे की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट का मूल्यांकन करने के बाद यह कदम उठाया है।
मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर हाइवे में पॉलिटेक्निक कॉलेज मालब के सामने से मालब गांव के ऊपरी जंगल से होते हुए आकेड़ा पुल के पास पहला बाईपास बनेगा। दूसरा बाईपास मढ़ी स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के सामने से भादस गांव के नीचे से होते हुए आसाईसिका मोड़ पर निकलेगा। कुछ फेरबदल के बाद सड़क एवं लोक निर्माण विभाग नूंह ने रिपोर्ट निर्माण भवन चंडीगढ़ को भेजी है। करीब 47 किलोमीटर लंबे हाईवे को फोरलेन बनाने पर 700 करोड़ रुपये से अधिक का बजट खर्चा आएगा। यह हाईवे अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। अगले साल के अंत तक बनकर तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले इसकी आधारशिला की तैयारियां कई विभागों द्वारा की जा रही हैं। फोरलेन बनने वाले इस हाईवे पर नए पेट्रोल पंप बनाने के लिए कई एजेंसियां सर्वे करने में जुटी हुई हैं। माना जा रहा है कि इससे रोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे।

जिला सड़क एवं लोक निर्माण विभाग नूंह के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह ने कहा कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में कुछ फेरबदल किए गए हैं। अब 47 किलोमीटर लंबे हाईवे पर 4 फ्लाईओवर और 2 बाईपास बनाए जाने हैं। रिपोर्ट भेजी गई है अगर कुछ और बदलाव होंगे तो महीने के अंत तक किए जाएंगे। केंद्र और राज्य सरकार इस हाईवे को तुरंत बनाना चाहती है ताकि लोगों की समस्या का हल हो जाए। यातायात बहुत ज्यादा है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाएं रोजाना होती हैं। नूंह-अलवर फोरलेन हाईवे नूंह क्षेत्र के विकास में नए आयाम स्थापित करेगा।
कैप्शनः नूंह अलवर हाइवे पर सर्वे करती टीम व बाईपास के निशान

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed