October 18, 2024

Nuh Violence: नूंह में अभी नहीं बहाल होंगी इंटरनेट सेवाएं, 19 सितंबर तक बैन बढ़ाया|

गुरुग्राम: नूंह हिंसा भड़काने के आरोपी फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मम्मन खान को रविवार को फिर से एक अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने विशेष जांच दल (एसआईटी) को व‍िधायक की रिमांड की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी। अदालत ने खान को तीन अन्य मामलों में भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उधर, इस बीच नूंह में एहत‍ियातन इंटरनेट पाबंदी दो दिन और बढ़ा दी गई है। नूंह में अब 19 सितंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। यह आदेश हर‍ियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए हैं।

कोर्ट ने आरोपी विधायक की एसआईटी रिमांड दो दिन और बढ़ा दी है। गिरफ्तारी के बाद विधायक को शुक्रवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

विधायक के खिलाफ चार प्राथमिकी दर्ज की थीं, जिनमें एफआईआर नंबर 148, 149 और 150 में उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि एफआईआर नंबर 137 में कोर्ट ने उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेज दिया। एसआईटी ने भड़काऊ पोस्ट करने और अपने समर्थकों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोप में कांग्रेस विधायक को शुक्रवार तड़के राजस्थान से गिरफ्तार किया था।

एसआईटी ने रिमांड के दौरान उनसे पांच घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान जांच टीम ने आरोपी विधायक से कई सवाल किये। पूछताछ के दौरान मम्‍मन खान एसआईटी के सवालों से बचते नजर आए। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी सहयोग नहीं कर रहा है, तथ्य छिपा रहा है और उसका फोन फॉर्मेट हो गया है। एसआईटी विधायक की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed