October 18, 2024

Old Car: पुरानी कार में आ जाएं ये चार परेशानियां, तो नई गाड़ी खरीदने में होगी समझदारी

भारत में बड़ी संख्‍या में लोग अपनी कार को कई सालों तक उपयोग में लाते हैं। लेकिन कई बार लापरवाही के कारण गाड़ी में कुछ परेशानियां (Old Car Issue) आने लगती हैं। अगर आपकी भी Old Car में कुछ खास परेशानी आ रही हैं तो फिर उसकी जगह नई कार (New Car) लेने में समझदारी होगी। यह परेशानी किस तरह की होती हैं। आइए जानते हैं।

भारत में बड़ी संख्‍या में ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी कार को काफी लंबे समय तक उपयोग में लाते हैं। लेकिन अगर आपकी कार पुरानी (Old Car) हो जाती है तो उसमें कुछ परेशानियां आने लगती हैं। जिसे ठीक करवाना काफी महंगा भी हो सकता है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस तरह की परेशानी (Old Car Issue) आने के बाद उसे बदलकर नई गाड़ी खरीदना समझदारी होती है।

इंजन में परेशानी आना

अगर आपकी कार के इंजन में किसी तरह की परेशानी आती है तो उसे ठीक करवाना काफी जरूरी होता है। लेकिन यह समस्‍या बार बार आ रही है तो फिर गाड़ी को बदलना ही समझदारी का काम होता है। लंबे समय से एक ही तरह की परेशानी इंजन में आ रही हो तो कई बार उसे ठीक करवाने में काफी ज्‍यादा खर्चा हो जाता है।

एसी में खराबी

कार के इंजन से ही एसी यूनिट भी जुड़ी हुई होती है। कई बार कार के एसी की कूलिंग काफी कम हो जाती है। जिसके बाद उसे ठीक करवाना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपकी कार ज्‍यादा पुरानी है और उसके एसी में परेशानी आ रही है तो गाड़ी के एसी को ठीक करवाने में लगने वाला खर्च हजारों रुपये तक हो सकता है। ऐसे में अगर आप अपनी पुरानी कार को नई कार से बदल दें तो पैसे और समय के साथ परेशान होने से भी खुद को बचाया जा सकता है।

ईंधन की खपत में बढ़ोतरी

अक्‍सर जब कार पुरानी हो जाती है तो उसमें ईंधन की खपत बढ़ जाती है। जिससे बिना कारण आपका खर्च भी बढ़ जाता है। ज्‍यादा ईंधन की खपत की परेशानी को ठीक करवाने में भी कई बार ज्‍यादा खर्च होने की संभावना होती है। लेकिन समझदार व्‍यक्ति अपनी पुरानी कार को नई कार से बदल लेते हैं।

इंटीरियर में खराबी

जैसे जैसे कार पुरानी होने लगती है उसके इंटीरियर में भी खराबी आने लगती है। गाड़ी के अंदर गियर लीवर, डैशबोर्ड, सीटें और कई अन्‍य जगहों पर लंबे समय से गंदगी जमा होने के कारण बदबू भी आने लगती है। कई कारों के इंटीरियर को ठीक करवाना काफी महंगा भी होता है। गाड़ी ज्‍यादा पुरानी हो जाए और उसके इंटीरियर में खराबी के साथ बदबू भी आने लगे तो भी नई कार खरीदी जा सकती है।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed