October 18, 2024

PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी, रोड शो हुआ शुरू ; लोगों का अभिवादन कर रहे हैं PM

PM Modi Ayodhya Visit Live: अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी, रोड शो हुआ शुरू ; लोगों का अभिवादन कर रहे हैं PM

पीएम इंडियन एयरफोर्स के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे। एयरपोर्ट से अयोध्याधाम जंक्शन पहुंचने के बीच उनका रोड-शो होगा।

PM Modi Ayodhya Visit Live: रामनगरी अयोध्या के इतिहास में आज कई नए अध्याय जुड़ने जा रहे हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चौथी बार आ रहे हैं। वह मिथिला से रामनगरी को रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा पूरा करेंगे, साथ ही हवाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा। रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी के आगमन के चलते हाईवे पर यातायात डायवर्जन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर कुछ ऐसा ही प्रबंध किया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सके। शुक्रवार देर रात से हाईवे पर यातायात परिवर्तित हो गया। शनिवार को सुबह सात बजे से रामनगरी की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश रोक दिया। प्रधानमंत्री का मुख्य कार्यक्रम एयरपोर्ट व अयोध्याधाम जंक्शन पर होगा। पीएम यहां रोड-शो भी करेंगे। उनका रोड-शो करीब चार किलोमीटर का होगा। इस मार्ग पर पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है।

कर्नाटक की श्याम शिला से निर्मित रामलला का विग्रह

अयोध्या के राम मंदिर के मूल गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाला रामलला का विग्रह श्याम वर्ण का होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मूर्ति चयन के लिए शुक्रवार को गुप्त मतदान किया। इसका परिणाम तो पांच से दस जनवरी के बीच सार्वजनिक किया जाएगा, लेकिन सूत्रों ने बताया, रामलला के जिस विग्रह को ट्रस्ट के अधिकाधिक सदस्यों ने पसंद किया, उसे अरुण योगीराज ने कर्नाटक की श्याम शिला से निर्मित किया है।

योगी आदित्यनाथ पहुंच चुके हैं अयोध्याा

अयोध्या। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन भी सड़क के रास्ते सुबह 10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी। सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक साढ़े तीन घंटे का समय राज्यपाल का आरक्षित है। दोपहर 2.20 बजे एयरपोर्ट से कार से राजभवन के लिए राज्यपाल रवाना होंगी। इससे पहले दोपहर 2.15 बजे पीएम का प्लेन दिल्ली उड़ चुका होगा। राज्यपाल का यही वह आरक्षित समय है जिसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है।

ये योजनाएं हैं शामिल

सोहावल नवाबगंज होते हुए विक्रमजोत बाईपास (रिंग रोड), अयोध्या रेलवे धाम स्टेशन फेज-दो, 30 एकड़ क्षेत्रफल मेगा फाउंटेन एवं मल्टी मीडिया शो, 32 एकड़ में वशिष्ठकुंज आवासीय योजना, 84 कोसी, 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किया जाना, सुधार एवं विकास, अयोध्या सोलर सिटी, अयोध्या नगर निगम व अयोध्या विकास प्राधिकरण कार्यालय, अकबरपुर से रेलवे लाइन का दोहरीकरण, सीता झील में वैज्ञानिक तरीके से लिगेसी वेस्ट का निस्तारण, धर्मपथ के किनारे 25 स्थानों पर सूर्य स्तंभ, एनिमल बर्थ कंट्रोल (ब्रीडिंग आफ डाग्स), रायबरेली रोड पर कल्याण मंडप, सआदतगंज चौराहा पर प्रवेशद्वार, धर्मपथ पर प्रवेशद्वार, गुप्तारघाट के तीसरे चरण के प्रस्तावित कार्य, मुक्ति, बैकुंठधाम का संवर्धन व विकास, राम की पैड़ी पर दीपोत्सव एवं अन्य मेले एवं महोत्सवों के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण, डा. भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर, रेलवे क्रासिंगों के ओवरब्रिज आदि हैं।

बहुप्रतीक्षित ग्रीन फील्ड टाउनशिप का शिलान्यास भी शामिल

प्रधानमंत्री से जिन परियोजनाओं के शिलान्यास कराया जाना है, उनमें बहुप्रतीक्षित ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) व मोदहा रेल क्रासिंग का ओवरब्रिज भी है। शिलान्यास वाली परियोजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए होमवर्क शुरू है।

Ayodhya Ram Mandir

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed