August 29, 2025

Prashant Kishor को फिर याद आए लालू-मुसलमान और PM मोदी, गुजरात का नाम लेकर कह दी बड़ी बात

पटना। बिहार में जन सुराज पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर ने एक बार फिर लालू यादव, तेजस्वी यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दरभंगा जिले में अपनी पदयात्रा के दौरान जनसभा में लोगों को संबोधित किया।

जनसभा में प्रशांत किशोर ने गुजरात का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसके बाद उन्होंने सड़क-पानी की समस्या को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घेरा। इसके बाद उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर भी तंज कसा।

Prashant Kishor को फिर याद आए लालू-मुसलमान और PM मोदी, गुजरात का नाम लेकर कह दी बड़ी बात

आपमें और लालू जी में फर्क?प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी कितने अच्छे बाप हैं। लड़का 9वीं नहीं पास किया, लेकिन उसको बिहार का राजा बनाना चाहते हैं। आप अपनी दशा देख लीजिए।

आपका बच्चा मैट्रिक पास कर लिया है। बीए कर लिया है और एम कर लिया है। उसको चपरासी की भी नौकरी नहीं मिल रही है। लेकिन आपको उसकी चिंता नहीं है।

आपको लालू का लड़का मुख्यमंत्री कैसे बनेगा इसकी चिंता है। गांव में बैठे-बैठे भारत, पाकिस्तान पुलवामा की समझ है। कितने ज्ञानी तो ऐसे भी हैं कि गांव में बैठकर बता रहा है कि मोदी जी का सीना 56 इंच का है कि 54 इंच का है।

ये सब बात लोगों को समझ में आती है। खाली अपने बच्चों की दुर्दशा और बदहाली नहीं समझ में आती है। ऐसे में आपका बच्चा नहीं भोगेगा तो कौन भोगेगा?

बिहार के मुसलमान अपनी बदहाली के जिम्मेदार खुद

प्रशांत ने कहा कि बहुत मुसलमान लोग के गांव में हम जाते हैं। गांव से निकलते हैं महिलाएं मिलती हैं। ऐ भैया देखिए कैसे सड़क टूटी हुई है। नाली-गली नहीं है, पानी नहीं आ रहा है।

सुनते-सुनते कान पक जाता है। ऐसे में पूछते हैं कि सड़क का मंत्री कौन है तेजस्वी यादव। नाली-गली पानी का मंत्री कौन है तेजस्वी यादव। ऐ भैया अस्पताल नहीं है तो अस्पताल का मंत्री कौन है तेजस्वी यादव।

उन्होंने कहा कि शहर में नरक का हाल हुआ है तो शहर का मंत्री कौन है तेजस्वी यादव। कल वोट होगा तो मेरे जितने भी बेचारे मुसलमान भाई हैं वो डर के मारे जाकर फिर लालटेन को ही वोट देंगे। आपकी सड़क कैसे बनेगी, आप ही बता दीजिए?

मोदी जी, बिहार में फैक्ट्री क्यों नहीं लगवाते हैं ?

प्रशांत किशोर ने कहा कि गुजरात में एक शहर है सूरत। एक अकेले सूरत में बिहार के पांच लाख लड़के मजदूर हैं।कभी आपने ये नहीं सोचा कि भाई मोदी जी सूरत में इतना फैक्ट्री लगवा सकते हैं तो बिहार का आदमी ने कौन सा पाप किया है। दो-चार यहां भी लगवा देते।

क्यों नहीं लगवाते हैं मोदी जी बिहार में फैक्ट्री? हम आपको बता रहे हैं कि क्यों नहीं लगवाते। आप गुजरात में जाइएगा तो वहां के आदमी को और कुछ हो चाहे ना हो पर धंधे की समझ बहुत बढ़िया है।

नेताओं से वहां का आदमी अनाज नहीं मांगता, मंदिर-मस्जिद नहीं मांगता। वो अपने धंधे की बात करता है। फैक्ट्री कैसे लगेगी, बिजली का रेट कैसे कम होगा, सड़क कब बनेगी।मोदी जी ये सब कराइए तब आपको वोट देंगे। बिहार में हम लोग इतने अच्छे आदमी हैं कि हम कह रहे हैं मोदी जी आप चिंता बिल्कुल मत कीजिए।

गुजरात से आपके भले ही 26 लोग जीतेंगे, लेकिन हम लोग आपको पूरे 40 जिताकर भेजेंगे। 5 किलो अनाज आप हमें दे ही रहे हैं। मंदिर बनवा ही दिए हैं तो चिंता करने की जरूरत क्या है। लड़के हमारे मजदूरी करते हैं तो करते रहें।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed