October 18, 2024

Shraddha Murder : श्रद्धा मर्डर कहानी दिल दहलाने वाली

Shraddha Murder Story

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस सबूतों की तलाश में लगी हुई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली के जंगलों में पहुंची और श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स बरामद करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि अभी तक 10 बॉडी पार्ट्स बरामद हुए हैं। हालांकि पुलिस ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है

पुलिस ने सुनी होती तो बच जाती श्रद्धा!

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। श्रद्धा ने आफताब के हिंसक रवैये के बारे में 2 साल पहले मुंबई पुलिस से शिकायत की थी। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि श्रद्धा ने 23 नवंबर 2020 को मुंबई की पालघर पुलिस को एक शिकायत पत्र लिखा था। पुलिस को बताया था कि उसका लिव-इन पार्टनर आफताब उसे मारता-पीटता है। अगर वक्त पर एक्शन नहीं लिया, तो आफताब उसे टुकड़े-टुकड़े कर डालेगा। दावा यह भी है कि श्रद्धा ने आफताब के बर्ताव के बारे में उसकी फैमिली को भी बताया था, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। महाराष्ट्र पुलिस का कहना है कि श्रद्धा की शिकायत पर तब जरूरी एक्शन लिया गया था। बाद में उसने लिखकर दे दिया कि हमारे बीच सुलह हो गई है। इसके बाद केस बंद कर दिया गया था।

हत्या से कुछ देर पहले का श्रद्धा का आखिरी चैट आया सामन

दिल्ली के छतरपुर में मुंबई की श्रद्धा हत्याकांड की जांच अहम मोड़ पर। दिल्ली पुलिस ने आफताब के माता-पिता का बयान किया दर्ज। बुधवार को आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट यानि लाई डिटेक्टर टेस्ट किया गया। इस बीच श्रद्धा को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। श्रद्धा की मौत से कुछ देर पहले की आखिरी चैट सामने आई है। 18 मई को रात में 9-10 के बीच श्रद्धा की हत्या हुई थी। इससे पहले शाम करीब 4.34 मिनट पर श्रद्धा ने अपने एक दोस्त को मैसेज किया था। दोस्त से कहा- ‘I’ve got news’ यानी मेरे पास एक खबर है। इससे साफ है कि मौत से चंद घंटे पहले श्रद्धा अपने दोस्त को कुछ अहम बातें बताने वाली थी, लेकिन श्रद्धा को नहीं पता था कि यह उसकी जिंदगी के आखिरी शब्द होंगे।

कोर्ट में बोला- गुस्से में कर दी हत्या

वहीं आफताब ने कोर्ट के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि जो भी उसने किया वो गलती से किया. गुस्से में उसने श्रद्धा की हत्या की. उसने यह भी कहा कि वह अब जांच में पुलिस की पूरी मदद कर रहा है. उसने कहा, ‘मैंने पुलिस को सब बता दिया है कि कहां श्रद्धा की लाश के टुकड़े फेंके थे. अब इतना समय हो गया है कि मैं बहुत कुछ भूल गया हूं. जो भी हुआ गलती से हुआ, हत्या गुस्से में की थी.’ हालांकि अब श्रद्धा की पुलिस शिकायत सामने आने से साफ हो गया कि आफताब बड़ा शातिर है.

कोर्ट ने बढ़ाई चार दिन की रिमांड 

साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग पर आफताब की रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. पुलिस अब एक बार फिर इस मामले में उन जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाएगी, जहां आफताब ने शव के टुकड़ों को फेंका था. पुलिस सूत्रों की माने तो आफताब लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है. वह लगातार अपने बयानों को बदल रहा है. वह कई बार श्रद्धा के शव के टुकड़ों, हथियार और श्रद्धा के मोबाइल को लेकर अपने बयान बदल चुका है.

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed