October 18, 2024

SSC CPO 2024: दिल्ली पुलिस, CRPF, ITBP, BSF, CISF और SSB में 4187 सब-इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन

दिल्ली पुलिस तथा विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) रैंक के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती की परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) के लिए चल रही यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार 28 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी।

दिल्ली पुलिस, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में 4137 SI के पदों पर भर्ती

आवेदन प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार, 28 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी

उम्मीदवार आज रात 11 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं

आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा

30 व 31 मार्च की रात 11 बजे तक अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार कर सकेंगे

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस, BSF, CRPF, CISF, ITBP और SSB में SI भर्ती की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। दिल्ली पुलिस तथा विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र सैनिक बलों (CAPFs) में सब-इंस्पेक्टर (SI) रैंक के 4 हजार से अधिक पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस भर्ती की परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) के लिए चल रही यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी बृहस्पतिवार, 28 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने भी तक अप्लाई नहीं किया है, वे आज रात 11 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

SSC CPO Exam 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

SSC की दिल्ली पुलिस/CAPFs SI भर्ती परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) में सम्मिलित होने के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर पहले पोर्टल रजिस्ट्रेशन और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 100 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवारों को शुक्रवार, 29 मार्च 2024 की रात 11 बजे तक कर लेना होगा। इसके बाद उम्मीदवार 30 व 31 मार्च की रात 11 बजे तक अपने सबमिट किए गए आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

SSC CPO Exam 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

SSC द्वारा जारी परीक्षा (SSC CPO Exam 2024) अधिसूचना के अनुसार आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान (HEIs) से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में SC/ST/OBC/विभागीय उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए अधिसूचना देखें।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed