August 28, 2025

Virat Kohli ने कॉल पर अपनी पत्‍नी अनुष्‍का और बच्‍चों वमिका व अकाय से की बातचीत, देखें खूबसूरत

विराट कोहली ने बताया कि ब्रेक के दौरान कैसे समय बिताया

विराट कोहली ने ग्राउंड से अपने परिवार से वीडियो कॉल के जरिये बातचीत कीकोहली जब अपने बच्‍चों से बातचीत कर रहे थे, तो उनके चेहरे के भाव देखने लायक थेविराट कोहली ने 77 रन की उम्‍दा पारी खेली और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए

विराट कोहली ने सोमवार को आईपीएल 2024 के छठे मैच में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए। कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौके और दो छक्‍के की मदद से 77 रन बनाए। मैच के बाद कोहली ने अपने पिता होने का कर्तव्‍य निभाया और मैदान से परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बातचीत की।

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि वो अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और बेटी वमिका व बेटे अकाय से वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे हैं। विराट कोहली को फर्क नहीं पड़ा कि उन्‍हें चारों तरफ से कैमरे ने घेर रखा है और अपने मस्‍तमौला अंदाज में बच्‍चों से बातचीत करते दिखे।

इस दौरान वीडियो में दिखा कि बच्‍चों का मनोरंजन करने के लिए विराट कोहली ने चेहरे से अलग-अलग तरह के भाव प्रकट किए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। बता दें कि कोहली की उम्‍दा पारी के दम पर आरसीबी ने पंजाब को 4 गेंदें शेष रहते चार विकेट से मात दी।

पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

ब्रेक के समय में खुश हुए कोहली

विराट कोहली ने प्रसारणकर्ता हर्षा भोगले से बातचीत करते हुए बताया कि ब्रेक के दौरान उनका समय कैसा बीता। कोहली ने कहा कि कई महीनों के बाद उन्‍होंने आम जिंदगी बिताई। भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि उनको काफी सुकून महसूस हुआ कि वो सड़क पर चले और किसी ने उन्‍हें पहचाना नहीं व सेल्‍फी और ऑटोग्राफ की मांग नहीं आई।

टी20 वर्ल्‍ड कप ऑडिशन

विराट कोहली के लिए मौजूदा आईपीएल आगमी टी20 वर्ल्‍ड कप के ऑडिशन की तरह है। कोहली अपने टेस्‍ट में पास होते हुए दिखे जब पंजाब के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 77 रन की तूफानी पारी खेली। कोहली भारतीय टीम के लिहाज से महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उनकी कोशिश अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए आगे चलकर भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन बनाने की होगी।

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed