August 28, 2025

‘भिंडी बाजार’ बना दिल्ली एयरपोर्ट

टर्मिनल-3 के एट्री गेट और ‘चेक-इन काउंटरों’ पर भीड़ कम हो गई है. चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, वेटिंग के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट पिछले दिनों भिंडी बाजार बन गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ऐसी किरकिरी पहले कभी नहीं देखी गई. चारों ओर लोगों का ऐसा जमावड़ा लगा कि सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. इसके बाद मोर्चा संभालने के लिए खुद नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतरना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट की ऐसी हालत क्यों हुई, अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर बताया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एयरपोर्ट पर पर्याप्त एक्स रे मशीनों का नहीं होगा भीड़भाड़ का मुख्य कारण था. उन्होंने ट्वीट किया, ”9 दिनों के अंदर दिल्ली हवाई अड्डा के सुरक्षा-जांच क्षेत्र में 5 एक्स-रे मशीनें स्थापित की गई हैं. कुल मिलाकर अब 18 एटीआरएस/एक्स-रे मशीनें लग चुकी हैं.”

1400 अतिरिक्त कर्मी तैनात करने की मंजूरी

बता दें किआईजीआई एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 1400 अतिरिक्त कर्मी तैनात करने की मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस), आव्रजन ब्यूरो और अन्य हिताधारकों की एक बैठक हुई. यह बैठक विशेष रूप से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु समेत बड़े हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी.

बैठक के दौरान बताया गया कि सीआईएसएफ के 1,400 अतिरिक्त जवान जल्द ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात किए जाएंगे, जहां तीन टर्मिनलों -1, 2 और 3 और कार्गो क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है. टर्मिनल 1 का नवीनीकरण और विस्तार अगले साल दिसंबर या जनवरी 2024 तक पूरा होने वाला था, लेकिन सरकार चाहती है कि इसे तेजी से पूरा करते हुए नवंबर 2023 में खत्म कर दिया जाए.

सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद

नागर विमानन मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर भीड़ को कम करने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों के बाद अब यात्रियों को ‘बोर्डिंग’ के लिए जांच चौकियों और प्रवेश द्वारों पर लगने वाले समय में कमी आई है. वहीं, नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कहा था कि प्रमुख हवाईअड्डों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए सभी एजेंसियां पिछले 24-36 घंटों से मुस्तैद हैं.

उन्होंने कहा था, ”टर्मिनल-3 के एट्री गेट और ‘चेक-इन काउंटरों’ पर भीड़ कम हो गई है. चार अतिरिक्त एक्स-रे मशीनें लगाई गई हैं, वेटिंग के बारे में बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं. सीआईएसएफ कर्मियों की तैनाती पहले ही शुरू हो चुकी है, और अगले कुछ दिनों में इसमें बढ़ोतरी होगी.”

ये भी पढ़ें….

HrGroup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed