शिवराज के करीबी, 9वीं बार MLA… मोहन कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो गोपाल भार्गव ने की ये पोस्ट, फिर डिलीट कर दिया

मध्य प्रदेश में मोहन यादव कैबिनेट का विस्तार हो गया है। सोमवार दोपहर 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इनमें से 12 मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में 9 बार के विधायक गोपाल भार्गव को जगह नहीं मिली है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है।
मध्य प्रदेश में सोमवार को मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। 18 विधायक ऐसे थे, जिन्होंने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली। बीती शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों को इस बार निराशा हाथ लगी है। कई विधायकों को मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। शिवराज सरकार में मंत्री रहे गोपाल भार्गव भी इस बार मंत्री नहीं बन सके हैं।
गोपाल भार्गव राज्य के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। वह 9वीं बार विधायक बने हैं। मंत्री ना बन पाने के बाद उन्होंने फेसबुक पर लंबा चौड़ा एक पोस्ट किया। हालांकि, कुछ देर बाद उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया।
बीजेपी विधायक ने लिखा, ‘आज मध्य प्रदेश राज्य के मंत्री परिषद् का पूर्ण-रूपेण गठन हो गया है, मैं नव नियुक्त मंत्रीगणों को अपनी ओर से शुभकामनायें प्रेषित करता हूं। प्रदेश भर से मेरे समर्थक मुझसे पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि आपको मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया? मैंने उनसे कहा 40 वर्षों के लंबे राजनैतिक जीवन में अब तक पार्टी ने जो भी जिम्मेदारियां दी हैं, उनको समर्पित भाव से पूर्ण किया है और आगे भी करते रहने के लिए संकल्पित हूं, इसलिए आज मंत्री परिषद् के गठन में पार्टी द्वारा लिए गए निर्णय का मैं स्वागत करता हूं।
शिवराज सरकार के 10 मंत्रियों को मौका नहीं
बता दें कि शिवराज सरकार के 10 मंत्रियों को नई सरकार में अवसर नहीं मिल पाया। इनमें गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, मीना सिंह, डॉ प्रभुराम चौधरी, ऊषा ठाकुर, ओमप्रकाश सकलेचा, हरदीप सिंह डंग, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह और बिसाहूलाल सिंह शामिल हैं।